20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल से संचालित हो रहा था मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क, पश्चिम बंगाल कालियाचक के एक और तस्कर पर मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल कालियाचक के एक और तस्कर पर मामला दर्ज

राजमहल. पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड की सीमावर्ती इलाकों में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ बेचनेवाले गिरोह पूरी तरह सक्रिय है. ये मादक पदार्थ जैसे गांजा, ब्राउनशुगर और हेरोइन खपा रहे हैं. राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल की सीमा पर गंगा नदी के किनारे बसा क्षेत्र है. जलमार्ग के माध्यम से तस्कर नाव का सहारा लेकर अलग-अलग इलाके में प्रवेश कर मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं. पुलिस की सक्रियता से कई बड़ी कार्रवाई भी हुई. इससे तस्करी पर अंकुश लगा है. इधर, तस्कर अपना तरीका बदलकर मादक पदार्थों की तस्करी भी करने में जुटे हैं. वर्ष 2023 में हीरोइन के साथ गिरफ्तार युवक के मोबाइल फोन से खरीदारी को लेकर हुए लेन-देन में पश्चिम बंगाल के कालियाचक के मादक पदार्थ तस्कर का नाम सामने आया था, जिसके विरुद्ध राजमहल थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. हालांकि वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. ब्राउन शुगर के कार्रवाई मामले में भी पश्चिम बंगाल के कालियाचक से तार जुड़ने व खरीद बिक्री के तस्करों का नाम सामने आया है. कालियाचक का तस्कर झारखंड पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. झारखंड व पश्चिम बंगाल पुलिस की समन्वय पर कार्रवाई हो तो बड़ी सफलता मिल सकती है. कालियाचक के तस्करों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस प्राथमिकी तो दर्ज कर रही है. पर गिरफ्तारी नहीं हो पाता है ऐसे में ब्राउन शुगर के खरीदार के रूप में फिर एक बार एक तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तस्करों की गिरफ्तारी कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती जैसी साबित हो रही है. सरायकेला खरसावां से कालियाचक पहुंचने पर तीन लाख का मुनाफा ब्राउन शुगर के 930 ग्राम की बड़ी खेत को राजमहल अनुमंडल पुलिस के नेतृत्व में पकड़ी गयी है राजमहल पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. पुलिसिया कार्रवाई के बाद मामला सामने आया कि सरायकेला खरसावां से लगभग 15 लख रुपये का ब्राउन शुगर खरीद कर पश्चिम बंगाल के कालियाचक में 18 लाख रुपये में बिक्री करने का सौदा हो चुका था. चारपहिया वाहन से लाकर डिलिवरी करनी थी. 14 हजार रुपये किराया देना था. दर्ज किए गए मामले के मुताबिक सरायकेला खरसावां से कालियाचक के बीच कंट्रोलिंग का कार्य राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गी टोला के कुछ लोगों के माध्यम से किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. 2023 में कलियाचक के नसीम पर दर्ज हुआ था मामला वर्ष 2023 के जुलाई में राजमहल के हसन टोला से समशूल हक को 7.56 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके स्मार्टफोन की जांच करने पर पश्चिम बंगाल के कालियाचक निवासी मो नसीम शेख से ऑनलाइन पैसे की लेन-देन कर मादक पदार्थ मंगाने की पुष्टि हुई थी. राजमहल पुलिस ने कालियाचक निवासी मो नसीम शेख के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की थी. हालांकि अब तक नसीम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वर्ष 2021 में राजमहल पुलिस ने छह ग्राम हेरोइन के साथ रवि स्वर्णकार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. राजमहल क्षेत्र में हेरोइन का प्रचलन अचानक बढ़ गयी है. 42 किलो गांजा बरामद मामले में पांच लोगों की हुई थी गिरफ्तारी राजमहल अनुमंडल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 42 किलो गांजा बरामद कर पांच लोगों की गिरफ्तारी की थी. अन्य कई फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. भारी मात्रा में गांजे के साथ नशे के कई सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई के बाद मिली बड़ी सफलता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों की माने तो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी एवं कुच बिहार के गांजे का अत्यधिक डिमांड क्षेत्र में है, जिसकी कीमत लगभग 13 से 15 हजार रुपये तक है. कहते हैं एसडीपीओ मादक पदार्थ की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम के लिए लगातार करवाई की जा रही है. तस्करी में संलिप्त सभी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई जारी है. विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ, राजमहल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें