पत्थर खदान में हुई दुर्घटना में हाइवा चालक की मौत

मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रक्सी स्थान के ऊपर पहाड़ पर हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:05 PM

साहिबगंज. जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रक्सी स्थान के ऊपर पहाड़ पर सोमवार को पत्थर खदान में हुई दुर्घटना में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. खदान के कर्मचारियों ने घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचाया, जहां जांचोपरांत चिकित्सक डॉ राहुल वर्मा ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद परिवार वाले सदर अस्पताल में दहाड़ मारकर रोने लगे. वहीं पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की. मिली जानकारी के अनुसार मृतक चालक सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना निवासी 44 वर्षीय मंटू पासवान था. मृतक चालक के छोटे भाई अरुण पासवान ने बताया कि बड़े भाई मंटू पासवान रक्सी स्थान के समीप संजय यादव के पत्थर खदान में पांच वर्षों से हाइवा चलाने का काम करता था. आज अचानक वहां से खबर मिली है कि उसका भाई मंटू पासवान को चोट लगी है. सहयोगी कर्मचारी उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के भाई ने बताया कि उसे किसी से पता चला कि माइंस में हाइवा के डाला में किल्ली लगाने के दौरान पोकलेन से धक्का लगने से डाला से दबा गया था. हालांकि माइंस के कर्मियों ने इस घटना के बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी है. सिर्फ उन्हें बताया कि चोट लगा है. मृतक के सिर में चोट लगी है. वहीं मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र है. इसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि पुत्र आर्मी में है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version