कारगिल समेत कई ऐसे गांव हैं जहां मवेशियों के लिए चारा नहीं, नाव की व्यवस्था नहीं, राजमहल एमएलए बोले : वर्तमान सरकार संवेदनहीन

कारगिल समेत कई ऐसे गांव हैं जहां मवेशियों के लिए चारा नहीं, नाव की व्यवस्था नहीं, राजमहल एमएलए बोले : वर्तमान सरकार संवेदनहीन

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:45 PM

साहिबगंज. बाढ़ राहत को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है. सोमवार को शहर के विवेकानंद चौक स्थित विधायक कार्यालय का घेराव करते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सामग्री नहीं देने का आरोप लगाया. मखमलपुर उत्तर पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि अब तक न तो नाव की व्यवस्था की गयी है. न ही किसी भी प्रकार का सामग्री ही वितरित की गयी है. आरोप लगाया कि कुछ पंचायत में सरकारी अधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है. कारगिल समेत कई ऐसे गांव हैं, जहां तक ना तो मवेशी के लिए चारा ही मिला है. ग्रामीणों ने कहा कि इसी तरह की समस्याओं को लेकर वे सभी विधायक कार्यालय पहुंचे हुए हैं. विधायक के समक्ष अपनी संवेदना को हम सभी ने रखा है. इधर, विधायक ने ग्रामीणों की बात को सुनने के बाद कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार संवेदनहीन हो चुकी है. ऐसी सरकार से किसी भी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है. विधायक ने कहा कि झारखंड राज्य का एकमात्र जिला साहिबगंज वर्तमान में बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. पर राज्य के किसी भी मंत्री को इस जिले के लोगों की सुधि लेने की भी जरूरत महसूस नहीं हो रही है. विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. जल्द राहत सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करायी जायेगी. विधायक से मिलने वाले ग्रामीणों में अमर चौधरी, रखिया देवी, अर्जुन मंडल, किरण देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version