दो किलोमीटर पैदल चलकर बांस के झूला बनाकर परिजनों ने बीमार मरीज को इलाज कराने पहुंचाया सदर अस्पताल
जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर है गांव
साहिबगंज. जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर लदौनी पहाड़ पर मरीज के लिए आने-जाने के लिए अच्छी सड़क उपलब्ध नहीं है. इस कारण आये दिन मरीज को खाट पर टांग कर या बांस में कपड़ा का झूला बनाकर किसी तरह इलाज के लिए पैदल सदर अस्पताल लाना पड़ता है. सोमवार को लदौनी पहाड़ पर रहने वाले कुकू पहाड़िया (60) की तबीयत खराब हो गयी. परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के लिए आनन-फानन में बांस में कपड़ा का झूला बना कर उसमें बीमार कुकू पहाड़िया को सुलाकर दो किलोमीटर पैदल चलकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां डाॅ तबरेज आलम ने कुकू पहाड़िया का इलाज प्रारंभ कर दिया. कुकू पहाड़िया की भांजी चांपी पहाड़िन ने बताया कि मेरे मामा कुकू पहाड़िया का पेट व दोनों पैर फुलने लगा तो हमलोगों ने उसे बांस में कपड़ा का झूला बनाया, उसमें बीमार मामा कुकू पहाड़िया को सुलाकर दो किलोमीटर पैदल चलकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच. उन्होंने बताया कि गांव में सड़क नहीं रहने के कारण बीमार मरीज को अस्पताल लाने व ले जाने में बहुत परेशानी होती है. सरकार व प्रशासन इस पर ध्यान दें .बहरहाल कुकू पहाड़िया का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.