20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बढ़ती जाम की समस्या से बिगड़ रहे हालात

स्टेशन चौक से ग्रीन होटल मोड़, कॉलेज रोड, और टमटम स्टैंड से रेलवे पुल तक यातायात रहता है यातायात का दवाब

साहिबगंज. शहर में यातायात जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. कुछ क्षेत्रों में हालात इतने खराब हो जाते हैं कि लोग जाम में फंसने के बाद घंटों परेशान रहते हैं. विशेष रूप से स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती है. स्टेशन चौक से ग्रीन होटल मोड़, कॉलेज रोड, और टमटम स्टैंड से रेलवे पुल तक यातायात का अत्यधिक दबाव देखने को मिलता है. इन क्षेत्रों में जाम इतना भयंकर हो जाता है कि वाहन पूरी तरह स्थिर हो जाते हैं, और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. शहर में जाम के प्रमुख कारण हैं, सड़कों की खुदाई के बाद संबंधित विभाग समय पर सड़कों को समतल करने में विफल हो रहे हैं. इससे वाहन धीमी गति से चलने को मजबूर होते हैं. दूसरी वजह बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालक साइड छोड़ कर दूसरी लेन में प्रवेश करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और तीसरी व सबसे बड़ी वजह है. ट्रैफिक प्रबंधन की कमी है. शहर में ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण यातायात का नियंत्रण सही ढंग से नहीं हो पाता है. भीषण जाम की स्थिति बनने पर स्थानीय पुलिस ने कई बार हस्तक्षेप कर जाम हटाने का प्रयास किया है. हालांकि, शहर में ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती अभी तक नहीं हो पाई है, जो जाम की समस्या को सुलझाने में एक बड़ी बाधा है. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोड़, टमटम स्टैंड, और रेलवे पुल के पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए, तो जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है. इसके अलावा, सड़कों की समय पर मरम्मत और गड्ढों को भरने का काम प्राथमिकता से किया जाना चाहिए. क्या कहते हैं लोग फोटो नं 03 एसबीजी 14 है कैप्सन – मंगलवार को डॉ सुरेन्द्र नाथ तिवारी साहिबगंज – जाम की समस्या से सबसे ज्यादा दिक्कत वृद्ध , बीमार व स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. इसका मुख्य कारण सड़कों का अतिक्रमण भी माना जा सकता है. विभाग को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है. डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता फोटो नं 03 एसबीजी 15 है कैप्सन – मंगलवार को ज्योति प्रकाश ओझा साहिबगंज – बढ़ते जाम से लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है खासकर स्कूल जाने के समय बच्चे देर से स्कूल पहुंच रहे हैं. कई बार आधे घंटे से ज्यादा जाम में खड़े हो जाते हैं बच्चे. ज्योति प्रकाश ओझा अधिवक्ता साहिबगंज व्यवहार न्यायालय फोटो नं 03 एसबीजी 16 है कैप्सन – मंगलवार को डब्लू ओझा साहिबगंज – रास्तों में बने गड्ढे भी जाम का कारण बन रहे हैं संबंधित विभाग को इस पर विचार करना चाहिए और गड्ढे को समतल करना चाहिए. वन वे लागू करने के बाद शायद जाम से कुछ निजात मिल सकेगी. डब्लू ओझा शहरवासी फोटो नं 03 एसबीजी 17 है कैप्सन – मंगलवार को प्रिंस गुप्ता साहिबगंज – सबसे ज्यादा जाम ग्रीन होटल टमटम स्टैंड से लेकर रेलवे पुल तक लगती है. खासकर स्कूल के समय, यदि ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात होंगे तो जाम की समस्या कम होगी. प्रिंस गुप्ता शहरवासी क्या कहते हैं एसपी साहिबगंज – जाम की समस्या के लिए पुलिस प्रशासन कार्यरत है. संबंधित थाना पुलिस जाम पर कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में पहल की जा रही है नगर परिषद के अलावा संबंधित विभाग के साथ एक बैठक की जाएगी. जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके. अमित कुमार सिंह एसपी साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें