12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में जख्मी राज मिस्त्री की मौत के बाद आक्रोशितों ने बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग को जाम

धवार की देर शाम उनका शव पैतृक निवास रघुनाथपुर लाया गया

बरहेट. थाना क्षेत्र के बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर बरमसिया के पास बीते सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल रघुनाथपुर निवासी राज मिस्त्री श्याम सुंदर पंडित (35) के इलाज के क्रम में बुधवार को मौत हो गयी. उनका इलाज पश्चिम बंगाल के जंगीपुर बासमती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. वहीं, बुधवार की देर शाम उनका शव पैतृक निवास रघुनाथपुर लाया गया, जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने शव को बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर रख कर जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया तथा मृतक की पत्नी गीता देवी से बातचीत की. इस दौरान थाना प्रभारी ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास, अंत्योदय कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने को आवश्वस्त किया तथा अंतिम संस्कार के लिये 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 54/24 के तहत मृतक की पत्नी के आवेदन पर वाहन जेएच 04एल 5631 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. इधर, गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार राजमहल गंगा घाट में किया गया. वहीं जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के वक्त राज मिस्त्री ने हेमलेट नहीं पहना हुआ था, जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट पहुंची थी. अगर वह हेलमेट पहनकर परिचालन कर रहा होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें