कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करे : सीओ
सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी

तालझारी. होली व रमजान को लेकर बुधवार को तालझारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. सीओ राम सुमन प्रसाद ने अध्यक्षता की. बीडीओ पवन कुमार व राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा उपस्थित रहे. सीओ ने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनायें. होली पर जोर-जबरदस्ती किसी को रंग-गुलाल नहीं लगाएं. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करे. पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. 13 मार्च को ससमय होलिका दहन कर दें. बीडीओ पवन कुमार ने कहा कि होली के मौके पर शराब विवाद का बड़ा कारण बनता है. इस पर प्रशासन का विशेष ध्यान रहेगा. होली पर्व पर अश्लील गाना बजाने पर पाबंदी रहेगी. अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो इसका सूचना पुलिस को दें. बीडीओ ने होली पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है. वहीं राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा ने कहा कि होली व रमजान को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहेगा. किसी भी प्रकार की सूचना मिलती हो तो सर्वप्रथम इसकी सूचना पुलिस को दें. होली के पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा. उन्होंने बैठक में आये सभी बुद्धिजीवी व समाजसेवी को होली व रमजान की शुभकामनाएं दी. मौके पर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, एएसआई अनिल कुमार यादव, कन्हैया प्रसाद, लखन पंडित, बजरंगी महतो, जोसेफ हेंब्रम, जहांगीर अंसारी, मो जाफर, मनोज कुमार यादव, मधुसूदन ठाकुर, विश्वनाथ रविदास, श्रवण प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे. नये थाना प्रभारी के रूप में नितेश पांडेय ने किया योगदान : तालझारी. थाना में नये थाना प्रभारी के रूप में नितेश कुमार पांडेय ने मंगलवार की शाम योगदान दिया. पूर्व में राधानगर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे. थाना प्रभारी ने कहा कि जनता की शिकायत का त्वरित निष्पादन करना, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करना और क्षेत्र में अमन-शांति स्थापित करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति मैत्री भाव पैदा कर क्षेत्र में बेहतर और भयमुक्त वातावरण तैयार करना है. वहीं उन्होंने तमाम थाना क्षेत्रवासियों से सहयोग करने की अपील की. इस दौरान एसआई अनिल कुमार यादव, कन्हैया प्रसाद साह, एएसआई अनिल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है