बिहार-बंगाल के सीमावर्ती इलाकों पर रहेगी विशेष नजर: आइजी
विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से संताल परगना के आइजी जी क्रांति कुमार बुधवार को साहिबगंज पहुंचे.
प्रतिनिधि, साहिबगंज. विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से संताल परगना के आइजी जी क्रांति कुमार बुधवार को साहिबगंज पहुंचे. पुलिस लाइन परिसर में एसपी कार्यालय के पास एसपी अमित कुमार सिंह की उपस्थिति और मेजर रोहित कुमार के नेतृत्व में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान आइजी ने जानकारी दी कि शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है. इसी के तहत, आज साहिबगंज के कई स्थानों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथों और दियारा क्षेत्र में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी, ताकि कोई अवैध सामग्री का आयात-निर्यात न हो सके. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बंगाल और बिहार की सीमा पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जो पिछले चुनाव की तुलना में अधिक है. संवेदनशील बूथों पर पुलिस की विशेष निगाह रखी गयी है. इन इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन और वाहन चेकिंग जैसी गतिविधियां कराई जा रही हैं. साथ ही, संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने के लिए बंगाल के आईजी, एसपी, डीएसपी रेंज समेत कई अधिकारियों के साथ नियमित संवाद किया जा रहा है. हाल ही में कई बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें विशेष रूप से सीमा क्षेत्र की सुरक्षा पर चर्चा हुई है. पड़ोसी राज्यों की पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है और चेक पोस्ट पर निरंतर पुलिस बल तैनात हैं, जो अपनी जांच अभियान को अंजाम दे रहे हैं. सभी का प्राथमिक उद्देश्य है कि चुनाव सुरक्षित, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है