पी-पेसा कानून लागू नहीं करने पर होगा आंदोलन : संग्राम हेंब्रम

डाक बंगला परिसर में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय मांझी परगना एवेन बैसी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह दुर्गापुर के ग्राम प्रधान संग्राम हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 11:59 PM
an image

प्रतिनिधि, पतना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला परिसर में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय मांझी परगना एवेन बैसी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह दुर्गापुर के ग्राम प्रधान संग्राम हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन मजबूती व पी-पेसा कानून लागू करने के विषय में विमर्श किया गया. श्री हेंब्रम ने कहा कि झारखंड हाइकोर्ट ने 29 जुलाई को राज्य सरकार को दो महीने के अंदर पी-पेसा कानून को लागू करने का आदेश दिया है. सरकार द्वारा लागू नहीं करने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा. 29 को भोगनाडीह में ग्राम प्रधानों की प्रमंडलीय स्तरीय बैठक बुलायी गयी है, जहां आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. मौके पर बाबूजी मरांडी, सिमोन सलखु मरांडी, प्रेमचंद पंडित, राजमुनि बास्की, प्रमाणिक मुर्मू, मिरु मुर्मू, सिंगराई मरांडी, ज्योतिन टुडू, चमरू मालतो, दिलीप कर्मकार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version