कैंप में करें लिखित शिकायत, होगा त्वरित समाधान : इंस्पेक्टर
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
पतना. प्रखंड मुख्यालय में झारखंड पुलिस की पहल पर जिला पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रांगा थाना, बरहरवा थाना, कोटालपोखर थाना व बरहेट थाना क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी गयी. कार्यक्रम में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार ने कहा कि पुलिस की अनोखी पहल पर नागरिकों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चलाया गया है. इसमें लोग अपनी समस्या को लेकर लिखित या मौखिक शिकायत दर्ज करें, जिसका त्वरित समाधान किया जायेगा. इसके अलावा इंस्पेक्टर ने लोगों को एसटी-एससी अत्याचार, मानव तस्करी, डायन प्रताड़ना, नशीले पदार्थों का सेवन एवं उत्पादन पर रोक, साइबर ठगी, चिटफंड, डायल 112, 1930, जीरो तथा ऑनलाइन एफआइआर, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, सड़क सुरक्षा नियम, बाल विवाह, दहेज प्रथा, अवैध जमावड़ा, चोरी, छिनतई, मारपीट, दंगा समेत अन्य विषयों पर जागरूक करते हुए उसके प्रभावी कानूनों की जानकारी दी. कार्यक्रम में सर्वाधिक बरहरवा थाना क्षेत्र के लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी. बरहरवा थाना संबंधित 18, कोटालपोखर थाना संबंधित 15, बरहेट थाना संबंधित 9, रांगा थाना संबंधित 6 मामले समेत 48 शिकायत दर्ज किये गये. कैंप में रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी निवासी अनिता कुमारी ने उनके पूर्व ससुराल वालों पर उनके बच्चे को जबरन ले जाने का प्रयास, चुटिया के ग्रामीणों ने सीमांकन विवाद, सरायबिंदा निवासी गणेश तुरी द्वारा निजी जमीन में अवैध रूप से पुलिया का नींव खोदने का शिकायत दर्ज करायी गयी. वहीं, बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेट बाजार निवासी अख्तर अंसारी द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय उनके निजी जमीन पर बनने, बरहेट बाजार निवासी अनिल कुमार भगत के द्वारा बरहेट थाना में उनके दिये आवेदन पर कार्रवाई न करने, कोटालपोखर थाना क्षेत्र के डोमपाड़ा के ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या, सड़क दुर्घटना में पति की मृत्यु होने पर गाड़ी मालिक के द्वारा मुआवजा नहीं देने की शिकायत की. वहीं, बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने कहा कि जन शिकायत समाधान केंद्र में बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों से कुल 48 शिकायतें दर्ज की गयी है. इसमें अधिकांश मामलों का निष्पादन किया गया है, जिन मामलों का निष्पादन तत्काल नहीं हुआ है, उसे थाना के पदाधिकारी को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जिन मामलों का निबटारा अन्य विभागों बीडीओ, सीओ व नगर पंचायत से संबंधित हो, तो उन मामलों का प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा और सभी मामलों का निष्पादन समय पर किया जायेगा. मौके पर बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, पतना बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी, बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव, कोटालपोखर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान, बरहेट एसआइ बिक्रम कुमार बाउरी के अलावा सभी पुलिस थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है