जमीन अधिग्रहण करने गये रेलकर्मियों को ग्रामीणों ने रोका

रेलवे की जमीन 45 फीट छोड़ गया है, जबकि 60 फीट घेर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:34 PM

साहिबगंज. तीसरा फेज के रेललाइन बिछाने को लेकर रेलवे द्वारा दोनों रेलवे पटरी साइड जमीन एक्वायर करने का काम शुरू कर दिया है. सोमवार को रेलवे प्रशासन के द्वारा कबूतरखोपी स्थित रेलवे साइड जमीन चिह्नित कर अधिग्रहण करने पहुंचे थे. कबूतरखोपी चानन के सैकड़ों ग्रामीणों ने रोक कर सड़क पर बैठ गये. इस दौरान रेलवे के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझने की कोशिश की. पर ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे की जमीन 45 फीट छोड़ गया है, जबकि 60 फीट घेर रहे हैं. रेलवे प्रशासन जमीन अपने नशे के पैमाने के अनुसार घेराबंदी करें पब्लिक की जमीन घेरने नहीं दिया जायेगा. जब नगर परिषद द्वारा सड़क बन रही थी, उसे समय रेल प्रशासन कहां था. रोक लगा कर नगर परिषद पर केस करना चाहिए था. सकरोगढ़, कबूतर खोपी, चानन से 15 से 20 हजार की आबादी रास्ता से आते जाते हैं. हमलोगों के खतियान कागजात में रास्ता है. रेलवे पूरी दस्तावेज के साथ आये और सरकारी अमीन के साथ मापी करें. तभी जमीन को एक्वायर करें. बिना किसी सूचना की घेराबंदी कर रहे हैं. इतनी बड़ी आबादी को प्रभावित कर रहे हैं. भाजपा नेता गणेश तिवारी, मनोज तांती ने रेलवे अधिकारी से बात कर समस्या का हल निकालने की बात कही. मौके पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी रेलवे जमीन पर एक्वायर करने गये रेलवे आइओडब्लू अधिकारी चितरंजन मंडल ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि रेलवे जमीन पर सड़क बना दी गयी है. ग्रामीण सरकारी अमीन रखकर मापी करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version