13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना में केवाइसी के नाम पर स्टाम्प पैड में एमसील लगा फिंगरप्रिंट लेने के बाद फेवीकोल से क्लोन बना कर विडकॉम एप कर लेते थे पैसे की निकासी

चार माह से कर रहा था क्षेत्र में लोगों से ठगी, एक गोड्डा व दूसरा भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र का है रहने वाला : एसडीपीओ

मंडरो. मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत भैया चेकनाका पर जांच के क्रम में दो साइबर अपराधियों को मिर्जाचौकी थाना के एएसआइ विजय दुबे ने मजिस्ट्रेट बबलू टुडू व आरक्षी अमन कुमार व गंगा मरांडी के सहयोग से धर दबोचा है. उसके बाद मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार पहुंचे और दोनों को मिर्जाचौकी थाने ले आये. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने मिर्जाचौकी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर भगैया चेकनाका पर निरंतर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. क्रम में शुक्रवार की दोपहर के 2 बजे मंडरो की तरफ से आ रहे वाहन संख्या जीजे 01 एच एन- 5798 टोयोटा कोरोला जो गुजरात का नंबर था. चेकनाका पर ड्यूटी पर प्रतिनयुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा चेक किया गया. जहां वाहन में सवार दो व्यक्ति वाहन में पीछे रखे झोला को छुपाने का प्रयास करते दिखे दोनों व्यक्ति संदिग्ध देखने पर दंडाधिकारी बबलू टुडू के समक्ष दोनों को वाहन से उतार कर वाहन की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में वहां के पीछे वाले सीट के नीचे एक कला ब्लू रंग का झोला दिखा. जिसमें कई व्यक्तियों के नाम तथा आधार कार्ड नंबर के साथ बना हुआ डुप्लीकेट (क्लोन) फिंगर प्रिंट, बायोमेट्रिक स्कैनर, अन्य कागजात एवं एमसील के डब्बे प्राप्त हुए. पूछताछ में बताया कि यह दोनों व्यक्ति गांव में गरीब व्यक्ति के पास जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केवाईसी आवेदन के नाम पर स्टाम्प पैड में एमसील लगाकर उनका फिंगरप्रिंट ले लेते हैं तथा उस फिंगरप्रिंट को फेबीकोल के माध्यम से क्लोन बनाकर डुप्लीकेट फिंगर प्रिंट से बायोमैट्रिक के माध्यम से मोबाइल में उपलब्ध एप विडकॉम से उनके खाते से पैसे की निकासी कर लेते हैं. इस तरह से अवैध निकासी का बैंक से भी कोई स्टेटमेंट प्राप्त नहीं होता कि पैसा किसके खाते में गया. इन दोनों साइबर अपराधी के द्वारा अब तक 20 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. जिसके आलोक में मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 36/ 24 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में साहिबगंज जेल भेजा जायेगा. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कहा कि अपराधी पिछले चार माह से ठगी कर रहा था. मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार, एएसआइ पवन यादव, एएसआइ राजाराम व आरक्षी भानु सिंह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद थे. दोनों साइबर अपराधी गोड्डा जिला के एवं भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के हैं रहने वाले दोनों में एक गोड्डा जिला के और एक बिहार के पीरपैंती थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. विक्की मुर्तजा खान (35) पिता मुर्तजा खान माल मंडरो थाना ठाकुरगंटी का निवासी है. वहीं दूसरा सुमन कुमार श्रीवास्तव (28) पिता अखिलेश श्रीवास्तव ग्राम फौजदारी थाना पीरपैंती जिला भागलपुर का निवासी है. यह सामान हुए हैं जब्त कैनरा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसलैण्ड बैंक, कोटाक बैंक, एसबीआइ बैंक, इंडियन बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी बैंक मिला कर कुल 7 एटीएम कार्ड बरामद हुए है. साथ ही विक्की मुर्तजा खान से चार आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, थाना गोड्डा का एसपीओ कार्ड 4, कुल 36 पीस एमसील, बायोमेट्रिक स्कैनर एक बड़ा एवं एक छोटा, कुल 33 पीस स्टांप पैड आदि बरामद किये गये हैं. वहीं उज्ज्वला योजना आवेदन के कुल 50 फॉर्म जब्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें