अयोध्या धाम में होगा 21 दिसंबर को तीसरा राष्ट्रीय साहित्य समागम

अयोध्या धाम में होगा 21 दिसंबर को तीसरा राष्ट्रीय साहित्य समागम

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:47 PM
an image

साहिबगंज. साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक मंच का तृतीय राष्ट्रीय साहित्य समागम एवं कवि सम्मेलन अयोध्या धाम में आयोजित किया जाएगा. रविवार को महाजन पट्टी स्थित गोपाल चोखानी के आवास पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बड़ी धर्मशाला के मैदान में निर्माण कार्य होने के कारण इस वर्ष का कार्यक्रम जमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय के सामने स्थित अयोध्या धाम में आयोजित कराया जाये. मंच के महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष 21 दिसंबर को दोपहर एवं शाम में दो अलग-अलग सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 22 दिसंबर को पूर्वाह्न के सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन एवं अपराह्न के सत्र में समापन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. यूको बैंक के सेवानिवृत अधिकारी प्रतुलचंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष गोपाल चोखानी द्वारा पिछले कार्यक्रमों से संबंधित आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित कर लिया गया. तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम में हास्य रस के कवि प्रमोद चोखानी (प्रयागराज) एवं रमेश अम्बष्ठ (दुमका) के अलावा गजलकारा रंजना लतावीर रस की कवयित्री स्मृति झा, मधुबाला शांडिल्य, प्रवीण पांडे के अलावा श्रृंगार रस एवं ओज के वरिष्ठ कवि रचनाकारों का पदार्पण साहिबगंज में होने जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि साहिबगंज शहर के बाल कवियों को भी इस मंच पर मौका दिया जाएगा जिसके लिए सेवानिवृत शिक्षक विभीषण पासवान, दिलीप कुमार के अलावा अनुराग राहुल और विक्रम कुमार साहिबगंज के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के कविता एवं उसकी प्रस्तुति के आधार पर चयन करेंगे. चयनित छात्र-छात्राओं को भी राष्ट्रीय कवियों के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त होगा. बैठक में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव, महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष गोपाल चोखानी , प्रतुलचंद्र तिवारी, भगवती रंजन पांडे, चेतन भारतीया, अनुराग राहुल, विक्रम कुमार, दिलीप कुमार, विभीषण पासवान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version