गोल्डन आवर में घायल की बचायी जान, जिला प्रशासन ने किया प्रोत्साहित

गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत तालझारी के ओमप्रकाश पंडित को मिली योद्धा की उपाधि

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:31 PM
an image

बरहेट. गुड सेमेरिटन पॉलिसी यानि दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी कानूनी हस्तक्षेप में शामिल नहीं करने वाला कानून आने के बाद जिले में भी घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले की संख्या बढ़ी है. इससे पहले, लोग किसी भी कानूनी पेंच में फंसने के भय की वजह से घायलों की मदद नहीं कर पाते थे. इस पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन गुड सेमेरिटन को सम्मानित भी कर रहा है. 2024 में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आठ लोगों को प्रशासन ने सम्मानित किया है. साथ ही उनके नेकदिली की वजह से 2 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गयी है. ज्ञात हो कि दुर्घटना के एक घंटे के समय को गोल्डन आवर कहा जाता है. इस दौरान घायलों को अगर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो जाये, तो उनकी जान बचायी जा सकती है. इस कारण सरकार गुड सेमेरिटन पॉलिसी लायी है, एवं इस व्यापक प्रचार-प्रसार भी कर रही है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर कैसे मिलेगा लाभ दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराना होगा, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सके कि घायल व्यक्ति की किसने मदद की है. उस नेक व्यक्ति को गुड सेमेरिटन के तहत 2000 रुपये की पुरस्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. साथ ही गोल्डन आवर (एक घंटे के अंदर) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी. इसके लिये चिकित्सक नेक दिल इंसान को प्रमाणित कर वरीय अधिकारियों को सूचित करते हैं, जिसके बाद उन्हें सम्मानित किया जाता है. हिट एंड रन में आश्रितों को मिलता है मुआवजा सड़क पर आवागमन करते समय अगर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रितों को मुआवजा प्रदान किया जाता है. इसके तहत मृत्यु पर 2 लाख रुपये तथा गंभीर घायल को 50 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है. बीते वर्ष 2024 में जिलेभर में कुल 17 लोग हिट एंड रन के मामले सामने आये हैं, जिनमें से 11 प्रभावित लोगों के आश्रितों को इसका लाभ दिया जा चुका है, जबकि 6 प्रभावितों के आश्रित को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लाभ मिल जायेगा. जिला प्रशासन जिले के इन लोगों को किया सम्मानित जिला प्रशासन ने गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत 8 लोगों को सम्मानित किया है. तालझारी प्रखंड के ओमप्रकाश पंडित को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत योद्धा की उपाधि प्रदान किया गया है. क्योंकि, उन्होंने कई घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाया है. उन्हें इस बार भी सम्मानित किया गया है. जबकि इससे पूर्व उन्हें तत्कालीन डीसी रामनिवास यादव एवं विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने सम्मानित किया था. इसके अलावे तालझारी के अमित सिंह, संजय सिंह, मुफस्सिल के श्रीसर मंडल, बोरियो के विजय कुमार, साहिबगंज नगर के अभिषेक दत्त, राजमहल के मोहम्मद जिशान, श्याम पंडित आदि शामिल हैं. सड़क सुरक्षा नियमों का करें अनुपालन : डीटीओ जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने कहा कि जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है. जिले के सभी थाना क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान में लोगों को शपथ भी दिलायी जा रही है. साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटना को काम किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version