हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी आस्था की डुबकी
बाजार में दिखी चहल-पहल, सोशल मीडिया पर चला बधाइयों का सिलसिला
साहिबगंज. जिले में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना और दान-पुण्य किया. ठंड के कारण सुबह में लोगों की भीड़ कम रही. धूप निकलने पर दोपहर तक गंगा तट पर पहुंचकर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी. घर में स्नान करके दही, चूड़ा, तिलवा, तिलकुट, घेवर, लाई आदि ईष्टदेव को चढ़ाया. वहीं, सोशल मीडिया के जरिये मकर संक्रांति की एक-दूसरे को बधाई दी. लोगों ने अपने परिवार के साथ पतंग उड़ाये.80 रुपये किलो बिका बैगन : मंगलवार को खिचड़ी के लिए फूलगोभी 30 रुपये जोड़ा, छिमड़ी 50-55 रुपये किलो बिके. भट्टा बैंगन बाजार में इक्का-दुक्का जगहों पर ही थे, इस वजह से 80 रुपये किलो बिका. टमाटर 20 रुपये किलो, धनिया पत्ता पांच रुपये मुट्ठा, आलू 30-35 रुपये, गाजर 40 रुपये किलो बिका. मकर संक्रांति पर शाम में खिचड़ी खाने की मान्यता है. इससे बाजार में सब्जी की डिमांड और दर काफी बढ़ा हुआ रहा.
घेवर व तिलकुट की हुई जमकर खरीदारी :
मकर संक्रांति पर जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर तिलकुट, गुड़, चूड़ा की खूब बिकी हुई. गुड़ का तिलकुट, काला तिल का तिलकुट, सादा तिल का तिलकुट, बंद डिब्बे में तरह-तरह के तिलकुट 120 रुपये से लेकर 380 रुपये किलो तक बेचे गए. कतरनी चूड़ा 60 रुपये से लेकर 150 रुपये किलो तक चौक बाजार, महाराजा दुकान, बाटा रोड, कॉलेज रोड में व घी का घेवर 400 रुपये किलो तक बिका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है