Loading election data...

मंदिर परिसर में गिरा तार, करंट से तीन मवेशी मरे

सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्टा में लाल बाबा की मंदिर में शुक्रवार अहले सुबह की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 5:39 PM

पशुपालक को दो लाख की क्षति, जांच में जुटे पदाधिकारी

प्रतिनिधि, साहिबगंज

सदर प्रखंड के शोभनपुर भट्टा में लाल बाबा की मंदिर में शुक्रवार अहले सुबह बिजली का तार टूटकर गिरने से तार की चपेट में आकर तीन मवेशी मर गये. लाल बाबा ने बताया कि शुक्रवार सुबह तार मंदिर परिसर में गिरा. परिसर में कई गाय पहले से बंधी थी. तीन गाय के ऊपर बिजली का तार गिरने से तीनों की मौत हो गयी. वहीं, बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मृत पशु का पोस्टमार्टम किया जायेगा. रिपोर्ट भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि मुआवजा की राशि के लिए अंत परीक्षण रिपोर्ट का होना आवश्यक होता है. इधर, पीड़ित पशुपालक लाल बाबा ने बताया कि तीनों गाय को मिलाकर लगभग 200000 का नुकसान हुआ है. लाल बाबा ने बताया कि उनका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई मुआवजा से कर पाना संभव नहीं है.

क्या कहते हैं अधिकारी

अगर मृत्यु का कारण बिजली का तार गिरना है तो ऐसी स्थिति में बिजली विभाग की ओर से मुआवजे का प्रावधान है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बिजली विभाग अग्रसर कार्रवाई करेगी.

-नील गगन,

कनीय अभियंता, साहिबगंज आपदा में डूब कर मरने की स्थिति में मुआवजा अंचल कार्यालय के द्वारा दिया जाता है. परंतु मृत्यु बिजली का तार गिरने के कारण हुई है ऐसे में मुआवजा बिजली विभाग के द्वारा दी जाएगी.

– संजय गुप्ता,

अंचल कर्मचारी, साहिबगंज देखने से स्पष्ट प्रतीत होता है की बिजली का तार गिरने के कारण तीनों गए की मृत्यु हुई है फिर भी पोस्टमार्टम के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

– डॉ संजीव कुमार,

प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version