अगलगी में तीन घर जलकर राख, हजारों का नुकसान

राधानगर थाना क्षेत्र की उत्तर बेगमगंज पंचायत अंतर्गत गोबरगाड़ी गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:01 PM

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र की उत्तर बेगमगंज पंचायत अंतर्गत गोबरगाड़ी गांव में मंगलवार को अगलगी की घटना में घर जलकर राख हो गया है. जबकि दो घर आंशिक रूप से जल गया है. बताया गया कि सुजीत घोष की पुत्री बच्ची दोपहर को अपने रसोई घर में खाना बना रही थी. इस दौरान कुछ लाने बाहर गयी थी. तभी आग की चिंगारी जलावन में पकड़ ली और टट्टी फूस से बनी रसोई घर में फैल गयी. जिसमें घर पूरी से जलकर राख हो गया. वहीं, पड़ोसी पांचू घोष व सुकुमार घोष के घर को आंशिक रूप से जलकर राख हो गया है. इधर सूचना मिलते ही अग्निशामक विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर के लिए रवाना किया गया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. इधर ग्रामीणों ने पम्पसेट, नल कूप व डीप बोरिंग की पानी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं, घटना के बाद से ही पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version