Loading election data...

बरहरवा में नौ वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा

गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या की, चारों आरोपी पुलिस पकड़ में

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:31 AM

बरहरवा. बरहरवा थाना क्षेत्र एक गांव में नौ वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बच्ची की हत्या गैंगरेप के बाद की गयी थी. पुलिस ने गैंगरेप में शामिल चारों आरोपियों को पकड़ लिया है. इसमें से तीन नाबालिग है. पुलिस ने तीनों नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधार दुमका गृह भेज दिया. वहीं 20 वर्षीय लक्ष्मण बगती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा व राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बरहरवा थाना परिसर में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि थाना पुलिस को गुरुवार की सुबह नाबालिग की हत्या की सूचना मिली. नौ वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था. परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जतायी थी. इसके बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एसआइटी गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गयी. डॉग स्क्वायड की टीम के साथ अनुसंधान की गयी. इसके बाद छापेमारी कर चार संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा. कड़ाई से पूछताछ के बाद चारों अभियुक्तों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार ली. उन्होंने बताया कि बारी-बारी से बलात्कार करने के बाद जूट के बोरा से गला दबाकर हत्या कर दी थी. बरहरवा थाना में कांड संख्या 86/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए बालिग को न्यायिक हिरासत में जेल तथा तीनों किशोरों को बाल सुधार गृह दुमका भेजा गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआइटी में बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह, कोटालपोखर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान, एसआइ अमित कच्छप, एएसआइ कवींद्र मिश्रा, एएसआइ राम प्रसाद यादव सहित अन्य शामिल थे. चिप्स खिलाने व मोबाइल दिखाने के बहाने बुलाया था बच्ची को एसडीपीओ ने बताया कि घटना के उद्भेदन में ट्रेंड डॉग मोमो की काफी अहम भूमिका रही. आरोपियों ने गुरुवार की देर शाम बच्ची को चिप्स खिलाने व मोबाइल दिखाने के बहाने बुलाया और घर के सामने के खेत की तरफ ले गये. इसके बाद खेत में सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. सभी आरोपित शराब के नशे में थे. जब बच्ची बेहोश हो गयी, तो बच्ची को होश में लाने के लिए उनमें से एक ने उसके मुंह में तंबाकू डाल दिया, उसके बाद भी जब वह होश में नहीं आयी तो बच्ची की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान में लाकर फेंक दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version