घरेलू झगड़े को सलटाने पहुंचे तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या
बरहेट (साहिबगंज) : साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी मोमिनटोला गांव में घरेलू झगड़े को सलटाने पहुंचाने तीन लोगों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने नशे की हालत में ही गिरफ्तार कर लिया. मोमिनटोला के रूयू कर्मकार (28)-पिता रिझू कर्मकार ने कुछ […]
बरहेट (साहिबगंज) : साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी मोमिनटोला गांव में घरेलू झगड़े को सलटाने पहुंचाने तीन लोगों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने नशे की हालत में ही गिरफ्तार कर लिया. मोमिनटोला के रूयू कर्मकार (28)-पिता रिझू कर्मकार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर शराब का सेवन किया और अपने घर वापस लौटा. घर वापस आने के बाद वहां अपने बहनोई के साथ भी शराब पी. इसी क्रम में पत्नी और बहनोई के साथ झगड़ा शुरू हो गया. घर का झगड़ा जब आस-पड़ोस के लोगों ने देखा, तो उसे छुड़ाने के लिए 28 वर्षीया निर्मला मरांडी दौड़ी.
तभी रुयू कर्मकार ने अपने घर के अंदर से धारदार हथियार निकाला और उससे निर्मला पर प्रहार कर दिया. वह लहुलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर गयी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उसी हथियार से जो सामने आया, सब पर वार करने लगा. इसी क्रम में चंदा हांसदा (60) और दुर्गा रजवार (60) पर भी रुयु ने उसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे दोनों भी लहूलुहान होकर गिर गये और उनकी भी मौत हो गयी. वहीं गांव के गणेश कर्मकार हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रुयू को पकड़ कर बंधक बनाया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी उसे गिरफ्तार कर थाना ले आये. वहीं आसपास के लोगों की मदद से घायल गणेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.