9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आपराधिक वारदातों ने बढ़ायी सुरक्षा की चिंता, चोरी-हत्याकांड से लेकर संगीन अपराधों के अनुसंधान में पुलिस के हाथ खाली

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में पिछले तीन महीने में गंभीर चोरी की घटनाएं सामने आईं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी.

साहिबगंज. शहर में बीते कुछ महीनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है. चोरी, गोलीबारी, हत्या और अवैध हथियार जैसे गंभीर मामलों ने पुलिस अनुसंधान की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, पुराने लंबित मामलों का निष्पादन भी बेहद धीमा है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पिछले कुछ महीनों में शहर में अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. चोरी, गोलीबारी, मारपीट और अवैध हथियारों के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही, पुलिस अनुसंधान और निष्पादन की स्थिति सवालों के घेरे में आ गयी है. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में पिछले तीन महीने में गंभीर चोरी की घटनाएं सामने आईं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जून माह में रुकैया बीबी हत्याकांड में अब तक कोई सफलता नहीं मिली. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पोलमा में ईश्वर मुर्मू हत्याकांड का आरोपी भी अब तक फरार है. जनता के मन में सवाल उठ रहा है कि अपराध होने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल क्यों हो रही है. व्यवसायी शालिग्राम मंडल की हत्या के मामले में भी पुलिस अनुसंधान जारी है, लेकिन आरोपी अब तक पकड़ से बाहर हैं. वहीं, न्यायालय ने 569 वारंट जारी किए थे, जिसमें से 233 जमानतीय वारंटियों को जमानत पर छोड़ा गया, जबकि 293 गैर-जमानतीय वारंटियों में से 139 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. 17 अंतरराज्यीय चेक नाकों पर रही नजर, लाखों नकदी व हजारों लीटर शराब भी बरामद आदर्श आचार संहिता के दौरान ₹23,10,640 नकद जब्त किया गया, जिसमें से ₹12,23,600 को कानूनी प्रक्रिया के बाद विमुक्त किया गया. वहीं, बरहेट विधानसभा क्षेत्र से 2034 लीटर, राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 1350 लीटर व बोरियाे विधानसभा क्षेत्र में 2850 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. इधर, पुलिस ने बरहेट से 375 ग्राम, राजमहल से 1.41 किलोग्राम गांजा बरामद किये हैं. इससे पता चलता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से नशे का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. क्या कहते हैं एसडीपीओ चोरी व हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है. कई जगह छापामारी अभियान चलाये गये. कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है. संबंधित थाना प्रभारी को वरीय अधिकारियों द्वारा खास निर्देश दिया गया है कि मामले का जल्द से जल्द निष्पादन कर आरोपियों की गिरफ्तारी करें. किशोर तिर्की, एसडीपीओ, सदर साहिबगंज केस स्टडी: जिरवाबाड़ी में बंद घर से नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी दिसंबर 2024 में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के एक बंद घर से भीषण चोरी का मामला सामने आया. घर मालिक शिव नारायण सिंह रांची गए हुए थे. 1 दिसंबर को उनकी बेटी घर लौटी तो चारदीवारी का ताला टूटा पाया. घर में प्रवेश करने पर सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और लाखों के आभूषण और नकदी चोरी हो चुकी थी. चोरी हुए सामान में सोने के नेकलेस, अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, थाली, गिलास समेत 35 लाख रुपए मूल्य का सामान और 1 लाख रुपए नकद शामिल थे. चोरी की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है. मामला गंभीर है और जांच जारी है. केस स्टडी: छोटा पंचगढ़ में घर से 18 लाख के आभूषण व कीमती सामान चुराये 13 नवंबर 2024 को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ में मीनाक्षी देवी के घर से 18 लाख रुपए के आभूषण और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया. घटना की जानकारी उन्होंने थाना प्रभारी को दी. उनका मकान ज्योतिया मोड़ के पास है, जिसमें 16 कमरे हैं, जिनमें से कुछ किराए पर हैं. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों से वह दूसरे घर में रह रही थीं. जब वे अपने किराए वाले मकान पर गईं, तो सामान बिखरा हुआ पाया और गोदरेज का लॉकर टूटा हुआ था. चोरी हुए सामान में सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं. उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की अपील की, लेकिन अभी तक मामला सुलझा नहीं है. केस स्टडी: प्रतिमा विसर्जन में गये थे घरवाले, नकदी व 3.60 लाख के जेवर चोरी 4 नवंबर 2024 जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी झरना के निकट एक बंद में चोरी का मामला प्रकाश में आया था. जहां मकान मालिक अपने परिवार के साथ बम काली पूजा का विसर्जन देखने गए हुए थे. लौट कर घर आए तो देखा कि घर में चोरी हो गई थी. इस संबंध में मकान मालिक दीपक गुप्ता ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया था. पूरा परिवार घर बंद कर फाटक तक गए हुए थे. रात कभी 9:30 बजे अपने घर वापस आए तो दिखाकर गेट का ताला टूटा हुआ है. गोदरेज का सारा सामान व कपड़ा बिखरा हुआ था. चोरों के द्वारा गोदरेज का लॉकर तोड़कर मेरी पत्नी का जेवर जैसे 10 ग्राम सोने का झुमका, 5 ग्राम सोने की अंगूठी, 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 15 ग्राम सोने का चैन एवं 7 भर के चांदी का पायल सभी आभूषण की अनुमानित कीमत तकरीबन 3 लाख 60 हजार रुपए एवं 25 हजार नगद की चोरी कर ली थी.कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. केस स्टडी: पोलमा में भूमि विवाद में हत्या के आरोपी अबतक फरार 2 नवंबर 2024 को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पोलमा गांव में भूमि विवाद के चलते ईश्वर मुर्मू (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त ईश्वर घर से बाहर गए थे, तभी मुन्ना पांडे और भीष्म यादव ने हमला किया. मृतक की पत्नी के अनुसार, एक दिन पहले आरोपियों ने जमीन को लेकर धमकी दी थी. गंभीर रूप से घायल ईश्वर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. केस स्टडी: युवती की हत्या के भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर 22 जून 2024 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवन मुस्लिम टोला के निकट खेत में सुबह युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. युवती का चेहरा पत्थर से कूच दिया गया था. युवती की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर निवासी रुकैया (24) खातून के रूप में हुई थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. परंतु अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें