संदेहास्पद परिस्थिति में मछली व्यवसायी की मौत

दु:खद. राजमहल थाना क्षेत्र के मुन्नापटाल गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:07 AM

मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के मुन्नापटाल गांव में रविवार की सुबह एक मछली व्यवसाय की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से हुई मौत. जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान राधा नगर थाना क्षेत्र के पियारपुर गांव निवासी 50 वर्षीय शहजहां शेख के रूप में पहचान हुई. जानकारी मिलते ही मृतक के पुत्र मुर्जमाल शेख एवं मृतक के भाई मंजू शेख मौके पर पहुंचे और रोने लग गये रोते. कहा कि उन्होंने ही फोन कर बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ गयी है. उनके फोन करने की कुछ देर में ही ग्रामीणों के द्वारा दोबारा सूचना मिला कि शहजहां शेख की मौत हो गयी है. साथी परिजनों ने कहा कि शहजहां शेख विभिन्न क्षेत्रों में मछली खरीद बिक्री के कार्य वर्षों से करते आ रहे हैं. इस दौरान रविवार को भी मुन्ना पटाल गंगा घाट मछली लेने पहुंचे थे. अचानक तबीयत बिगड़ जाने से उनकी मौत हुई है. किसी पर कोई आरोप ना लगाते कहा कि पेट की बीमारी से ग्रसित थे. मृतक के परिजनों ने शव को अपने साथ आपने गांव पियारपुर ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version