प्रकृति की गोद में बसे वन देवी रक्सी स्थान में पिकनिक मनाने पहुंच रहे लोग
श्रद्धालुओं के लिए ठहरने का नहीं है उत्तम प्रबंध
मंडरो. साहिबगंज जिले के राजमहल पहाड़ियों के बीच करमटोला रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर की दूरी पर और मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ की तलहट्टी में स्थित और प्रकृति की गोद में बसा वन देवी रक्सी स्थान लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. यहां लोग अभी से ही पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. यहां पर पिकनिक मनाने के अलावा मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं. मान्यता है कि वन देवी रक्सी मां की जो सच्चे मन से पूजा करते हैं, उनकी इच्छाएं अवश्य पूरी होती है. एक ओर रेलवे पटरी का विहंगम दृश्य और दूसरी ओर दो दिशाओं में फैले पहाड़ के चट्टानों के बीच से निकल रहे झरना का भी लोग आनंद ले सकते हैं. बड़े-बड़े पत्थरों के बीच लोग पहुंच कर पिकनिक मनाने का आनंद उठा रहे हैं. वहीं रक्सी स्थान में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने का उत्तम प्रबंध अब तक नहीं हो पाया है. जबकि यहां पर दो मंजिला ग्राम कचहरी भवन का निर्माण कराया गया है, लेकिन सरकारी भवन होने के कारण यहां पर कोई भी श्रद्धालु नहीं ठहरते हैं. पहाड़ के जंगल झाड़ियों से घिरे एवं रेलवे लाइन के बगल में स्थित वन देवी रक्सी स्थान में पूजा कर श्रद्धालु एवं सैलानी देर संध्या तक अपने-अपने घर वापस लौट जाते हैं. रक्सी स्थान के समीप प्राइवेट स्तर पर बन रहा पार्क रक्सी स्थान आने वाले सैलानी एवं श्रद्धालुओं को अब पार्क भ्रमण करने कि भी सुविधा मिलेगी, इसके लिए यहां पर 1 एकड़ से अधिक जमीन पर प्राइवेट स्तर पर पार्क बनने का कार्य लगभग पूर्ण हो गई है जो रक्सी स्थान के समीप बनाई जा रही है. जहां आने वाले समय में लोगों को खूब लुभाएगी. और पिकनिक का एवं पार्क भ्रमण का खूब आनंद ले सकेंगे. जबकि नव वर्ष के आगमन से पहले ही अर्द्धनिर्मित इस पार्क में अभी से ही लोगों की भीड़ काफी संख्या में जुटने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है