हावड़ा-जयनगर ट्रेन के पार्सल कोच से 10-12 लाख रुपये के कपड़े व पॉली मैटेरियल चोरी
ट्रांसपोर्टर ने हावड़ा डीसीएम व पार्सल के अधिकारी से की शिकायत
बरहरवा. हावड़ा-जयनगर ट्रेन (13031) की पार्सल कोच से 10-12 लाख रुपये के कपड़े व पॉली मैटेरियल की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसका खुलासा शुक्रवार को ट्रेन के मालदा रेलमंडल अंतर्गत बरहरवा स्टेशन पहुंचने पर हुआ. बरहरवा, बरहेट एवं तालझारी के कपड़ा व्यवसायी मंजूर अली, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार एवं अहद अली ने बताया कि उन लोगों ने कोलकाता में कपड़े की खरीदारी कर हावड़ा के एक कथित ट्रांसपोर्टर राकेश कुमार सिंह उर्फ दीपक के जरिये बरहरवा के लिये बुकिंग करायी थी. ट्रांसपोर्टर ने बीते 3 जुलाई को बुकिंग कराकर हावड़ा-जयनगर ट्रेन के जरिये भेज दिया. बरहरवा स्टेशन में ट्रेन रुकने के बाद यहां के कुली ने पार्सल कोच खोलने का प्रयास किया, लेकिन जाम हो जाने के कारण गेट नहीं खुला तथा ट्रेन अपने नियत समय पर खुल गयी. ट्रेन के जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद पार्सल कोच खुलने पर चोरी का खुलासा हुआ. वहां से जब वही ट्रेन वापस शुक्रवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंची, तो पार्सल उतारने के बाद बरहरवा के लिये बुकिंग की गई करीब 9 बोरी पार्सल गायब मिला, जिसमें तकरीबन 10-12 लाख रुपये के कपड़े थे. जिनमें से मंजूरी अली की 6 बोरी, अभिषेक कुमार की 1 बोरी, सुनील कुमार की 1 बोरी तथा अहद अली की 1 बोरी शामिल है. कहते हैं ट्रांसपोर्टर ट्रांसपोर्टर राकेश कुमार सिंह उर्फ दीपक ने कहा कि मैंने सही तरीके से बरहरवा के लिये 3 बोरी पॉली मैटेरियल एवं 6 बोरा रेडीमेड कपड़े की बुकिंग की थी. रेलवे स्टाफ व अन्य की गलती की वजह से पार्सल कोच से सामानों की चोरी हुई है. इस मामले को लेकर मैंने हावड़ा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एवं पार्सल के अधिकारी को लिखित शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है