राष्ट्रीय नियोजन सेवा को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

संध्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय नियोजन को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:33 PM

साहिबगंज. संध्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. छात्र-छात्राओं से पीएम के नाम पोर्टल पर अपना पूरा विवरण अपलोड करने को लेकर जानकारी दी. श्रम नियोजन के कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार की योजना है. छात्र-छात्राएं कौशल विकास कर सीधे नियोजन को प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताने का प्रयास किया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं अभी से अपना निबंधन पोर्टल पर कर लें. अमित गुप्ता ने बताया की पोर्टल को लेकर छात्र-छात्राओं को पूरी जानकारी देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन संध्या महाविद्यालय के सभागार में किया गया है, उन्होंने बताया कि पोर्टल में बेरोजगार युवक युवतियों के अलावा देश के विभिन्न उद्योगों से जुड़े नियोजन भी शामिल हैं. ऐसे में स्थान की रिक्ति के अनुसार नियोजन सीधे तौर पर छात्र-छात्राओं से संपर्क कर सकेंगे. इतना ही नहीं छात्र-छात्राएं भी अपने कौशल विकास के अनुसार संबंधित रिक्तियां को देखते हुए सीधे आवेदन के लिए पत्र हो सकेंगे. इस अवसर पर प्राचार्य शंभूनाथ पाठक, प्रधान सहायक जयप्रकाश, प्राध्यापक प्रेमनाथ तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version