प्रतिनिधि, तालझारीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी में मंगलवार से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान व राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर सहिया व सहायिका को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक पवन कुमार वर्मा ने बताया कि कुष्ठ उन्मूलन खोज अभियान, जो 28 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रत्येक टीम खोजी दल ने 20 घरों के परिवार के सभी सदस्यों की जांच की जायेगी और संदेहास्पद कुष्ठ रोगी मिलने पर उसे सीएचसी भेजेंगे. प्रतिदिन कार्य करने पर स्वयंसेवी एवं सहिया को 75 रुपये के दर से भुगतान किया जायेगा. बताया कि इसकी कार्य योजना की तैयारी कर ली गयी है, जिसमें 195 गांव जिसकी जनसंख्या 96036 एवं 19278 घर हैं, जिसमें 13 पर्यवेक्षक हैं. नये कुष्ठ रोगी मिलने पर 500 रुपये प्रतिमाह की दर से एमबी रोगी को 12 माह छह हजार रुपये, पीबी रोगी रोगी को छह माह तीन हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेजी जायेगी, जिसकी जानकारी दी गयी. मौके पर सहिया सहायिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है