Loading election data...

पीठासीन पदाधिकारियों को मिले शांतिपूर्वक वोटिंग कराने के टिप्स

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में पी-1, पी-2 व पी-3 को दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:08 AM

साहिबगंज. विधानसभा आम निर्वाचन-2024 से जुड़े पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में पी-1, पी-2 व पी-3 को दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया. प्रशिक्षण में अनुलग्न-5- पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट, अनुलग्न-7- पीठासीन अधिकारी की डायरी, अनुलग्न-22 प्रारूप एम-21, मतदान के पश्चात दस्तावेज एवं सामग्रियों की सुपुर्दगी की रसीद भरने एवं इवीएम की ट्रेनिंग दी गयी, जिससे कि विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराया जा सके. मौके पर बरहेट (अजजा) के निर्वाची पदाधिकारी-सह- एसी गौतम कुमार भगत, राजमहल के निर्वाची पदाधिकारी-सह- एसडीओ कपिल कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version