नगर निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया शुरू

नगर निकाय चुनाव: ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 5:22 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा राज्य में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं. इन चुनावों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार ने ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया लागू करने की दिशा में कदम बढ़ाये हैं. इस प्रक्रिया को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीमों का गठन किया है. बरहरवा नगर पंचायत समेत अन्य क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य आरंभ हो चुका है, जिसे 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया: चुनाव प्रक्रिया के तहत, ओबीसी आरक्षण को वार्डों से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद तक लागू किया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले ओबीसी जनसंख्या का आकलन किया जायेगा. सर्वेक्षण पूरा होने के बाद ओबीसी जनसंख्या के आधार पर वार्डों और पदों का वर्गीकरण किया जायेगा. संभावना है कि नये वर्ष में मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. सर्वे के बाद तैयार आंकड़ों को जिले की वेबसाइट और संबंधित निकाय कार्यालयों में सार्वजनिक किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. वार्डवार ओबीसी का सर्वेक्षण जारी पिछले नगर निकाय चुनाव की तैयारी के दौरान मतदाता सूची में बड़ा संशोधन हुआ था. उस समय करीब 17,960 मतदाताओं को सूची में शामिल किया गया था, जिनमें 9,339 पुरुष और 8,621 महिला मतदाता थीं. आगामी जनवरी में मतदाता सूची का प्रकाशन होने पर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है. क्या कहते हैं प्रशासक बरहरवा नगर पंचायत के प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण के लिए सर्वेक्षण का कार्य तेज गति से जारी है. निर्धारित समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर दी जायेगी. दीपक कुमार, प्रशासक, नगर पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version