हमें जीवन जीना सिखाता है मानस : डॉ वकील पोद्दार

गायत्री शक्तिपीठ में तुलसी जयंती मनाई गई

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:30 PM

साहिबगंज. महाकवि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी ने राम चरित मानस जैसे सद्ग्रंथ की रचना कर वैदिक अध्यात्म को हमारे लिए सरल और सुलभ बना दिये हैं. सच है कि मानस हमें जीवन जीना सिखाता है. मानस का कोई एक सूत्र यदि हम अपने जीवन में धारण कर लिये, तो हमारा जीवन धन्य हो जायेगा. उक्त बातें गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को आयोजित तुलसी जयंती समारोह को संबोधित करते हुए साहिबगंज कॉलेज के पूर्व एचओडी डॉ वकील पोद्दार ने कही. इससे पहले हरिहर प्रसाद मंडल पुनेंदू ने गीत के माध्यम से भगवान राम का आह्वान किया. ज्योति मिश्रा ने मानस के संदेशों को भजन द्वारा प्रस्तुत किया. इस बीच विजय कुमार, डॉ रंजीत कुमार सिंह, अनिरुद्ध प्रभास, रानी झा, भगवती रंजन पांडे ने भी समारोह को संबोधित कर गोस्वामी तुलसीदास को श्रद्धांजलि अर्पित किये. मंच संचालन संजीत कुमार चौधरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप जोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह ने किया. मौके पर सरिता पोद्दार, अन्नू गुप्ता, वंदना देवी, प्रतिभा सिंह, निभा देवी, पूजा देवी, डॉ राधा मोहन, अभय कुमार, पंकज पोद्दार, शिवशंकर निराला, सुबोध झा, रामप्रताप चौधरी, शंकर साह सहित दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version