ट्रेन से 17 हजार रुपये कीमत की 17 बोतल विदेशी शराब जब्त
ट्रेन के कोच संख्या ईआर 132414 में सीट के नीचे दो बैग बरामद किया गया.
बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन में गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने छापेमारी कर करीब 17 हजार रुपये कीमत की शराब बरामद की है. बरहरवा आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि सोमवार को आजिमगंज बरहरवा एक्सप्रेस स्पेशल (05433) ट्रेन से शराब तस्करी कर ले जायी जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर ट्रेन के बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर छापेमारी किया गया. ट्रेन के कोच संख्या ईआर 132414 में सीट के नीचे दो बैग बरामद किया गया. जिसे आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां बैग खोलने पर 750 एमएल की 17 पीस ब्लेंडर्स प्राइड विहस्की पायी गयी. इसकी अनुमानित कीमत 17 हजार रुपये हैं. बरामद शराब को जब्त कर कागजी कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग को सौंपा जा रहा है. छापेमारी टीम में आरपीएफ के एसआई लाल बहादुर मांझी, हेड कॉन्स्टेबल डीके मंडल, एसी दास आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है