19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधानगर में दो जगहों पर आग से 20 घर जलकर राख, लाखाें की क्षति

दक्षिण पियारपुर पंचायत के बड़ा अकुनबन्ना व बोइल टोला की घटना

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र की एक ही पंचायत में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना में 20 घर जलकर राख हो गया है. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जली है. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की दक्षिण पियारपुर पंचायत में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना हुई है. सबसे पहले दक्षिण पियारपुर पंचायत के बड़ा अकुनबन्ना गांव में अगलगी की घटना हुई है. इसमें 12 घर जलकर खाक हो गया है. वहीं दो घरों में आंशिक क्षति पहुंची है. आग से मोहम्मद शेख, रेजब शेख, खुशमोद्दीन शेख, हनिप शेख, सरिकुल शेख, सत्तर शेख, सफिकुल शेख, तोफजूल शेख, रोहिम शेख, बुद्धी शेख, अलाउद्दीन शेख, असरफ शेख का घर जल कर राख हो गया. वहीं नूर इस्लाम और मोजिबुर रहमान के घर आंशिक रूप से जली है. अगलगी की घटना सुनते ही ग्रामीणों में हलचल मच गयी. स्थानीय ग्रामीण तथा परिजनों ने मिलकर आंख पर किसी तरह को पाया जा सके. तब तक घर में रखी साइकिल, गेहूं, चावल, बर्तन व नकदी जल कर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगी थी. तेज हवा चलने के कारण आग हवा में बहते हुए घर पर लग गयी. दूसरी घटना बोइल टोला की है. ग्रामीणों के अनुसार रविवार की दोपहर को कंटू शेख के घर में उनकी बेटी खाना बना रही थी. इस दौरान उनकी बेटी किसी काम से बाहर गयी थी. तभी आग की चिंगारी चूल्हे से निकलते हुए घर पर लग गयी. तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आसपास मंटू शेख, रुहुल शेख, नाजीर शेख, केरामुल शेख, आलमगीर शेख, मोतीउर शेख, एकरामुल शेख के घरों में लग गयी. सभी सामान जल कर राख हो गया. घटना सूचना पर राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने अग्निशमन वाहन को घटनास्थल भेजा. टोला पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना में लाखों रुपये की क्षति पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें