राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शामिल हुए जिले से दो खिलाड़ी
तीन दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गयी.
साहिबगंज. चतुर्थ झारखंड स्टेट रैपिड शतरंज चैंपियनशिप व तृतीय झारखंड स्टेट लिटिल शतरंज चैंपियनशिप 2025 तीन दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गयी. इन दोनों प्रतियोगिताओं में कुल आठ-आठ राउंड में गेम खेले गये. साहिबगंज जिले से दो प्रतिभागी कमलेश प्रसाद कुशवाहा, विक्रम कुमार मिश्रा ने जिला का प्रतिनिधित्व किया. कमलेश प्रसाद कुशवाहा ने रैपिड और लिटिल में क्रमश: 4 और 3.5 अंक प्राप्त किया. वहीं विक्रम कुमार मिश्रा ने क्रमश: 5 और 4 अंक प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है