डेढ़ माह से सदर अस्पताल में बंद है अल्ट्रासाउंड सेवा
पैसा लगाकर मरीजों को निजी क्लिनिक में कराना पड़ रहा है अल्ट्रासाउंड
साहिबगंज. साहिबगंज सदर अस्पताल में पिछले डेढ़ माह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सेवा नहीं मिल पा रही है. कारण है कि अल्ट्रासाउंड मशीन विगत डेढ़ माह से खराब पड़ा हुआ है. इसके कारण अल्ट्रासाउंड कक्ष के दरवाजा पर ताला लटका हुआ है. साथ ही दीवार पर नोटिस चिपका हुआ है. इसमें लिखा है कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब रहने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. वहीं सदर अस्पताल में विगत दिनों से अल्ट्रासाउंड नहीं होने से गर्भवती महिलाओं के अलावा आम लोगों को पैसा लगाकर बाहर के निजी क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है. इस संबंध में सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ रणविजय कुमार ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन के प्रोब में खराबी के कारण लगभग डेढ़ माह से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है. टेक्नीशियन आकर मशीन को दो-चार दिनों में ठीक कर देने की बात कही है. जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक हो जाने के बाद अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है