एक माह से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब, निजी क्लिनिक में जांच कराने रहे मरीज

सदर अस्पताल का हाल, नहीं हो पायी मशीन की मरम्मत.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:33 PM

साहिबगंज नगर. सदर अस्पताल में पिछले एक माह से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सेवा नहीं मिल पा रही है. कारण है कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है. इस कारण अल्ट्रासाउंड कक्ष के दरवाजा पर ताला लटका है. नोटिस में लिखा है कि अल्ट्रासाउंड मशीन खराब रहने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है. सदर अस्पताल में विगत दिनों से अल्ट्रासाउंड नहीं होने से गर्भवती महिलाओं के अलावा आम लोगों को पैसा लगाकर बाहर के निजी क्लिनिक में जांच करानी पड़ रही है. डाॅ रणविजय कुमार ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन की प्रोभ में खराबी के कारण जांच नहीं हो पा रही है. टेक्नीशियन आकर मशीन को दो चार दिनों में ठीक कर देने की बात कही है. जल्द ही मशीन को ठीक हो जाने के बाद अल्ट्रासाउंड की सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version