टीकाकरण को सफल बनाने में कर्मियों का प्रशिक्षित होना जरूरी : डॉ हासिव

रखरखाव के तरीके व किस वक्त कौन-सा टीका लगाया जाय की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 4:58 PM

मंडरो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी सलखू चंद्र हांसदा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एसएमओ डॉ हासीव व डब्ल्यूएचओ मॉनिटर विकास दुबे ने नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए सूक्ष्म कार्य योजना, वीपीडी निगरानी से संबंधित बोरियो व मंडरो प्रखंड के सभी एएनएम व सीएचओ का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. एसएमओ डॉ हासीव ने बताया कि नियमित टीकाकरण के सफल संचालन के लिए कर्मियों का प्रशिक्षित होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षकों को नियमित टीकाकरण के फायदे से अवगत कराना है. रखरखाव के तरीके व किस वक्त कौन-सा टीका लगाया जाये. इस संबंध में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. टीकाकरण में प्रयुक्त इंजेक्शन व कचरे की निष्पादन से संबंधित जरूरी जानकारी दी गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानन्द सिंह, बीपीएम ब्रज किशोर राणा, विष्णु भगत, सीएचओ रवि कुमार जाटव, मोहन सिंह जाटव, खुशबू रानी, अनुप्रिया किस्कू, सुमित्रा बैक, आरुसी प्रिया, एएनएम आशा कुमारी, मीना कुमारी, पूनम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रमिला किस्कू, रेखा कुमारी, सुभाषनी सिन्हा, अर्चना कुमारी, गुलशन आरा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version