16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन विस क्षेत्र से 18234 लीटर शराब जब्त, 139 वारंटी गिरफ्तार

353 लाइसेंसधारियों में से 331 में जमा कराया हथियार, छह को मिली छूट, बोले डीडीसी

साहिबगंज. जिले में कुल 553 अनुज्ञप्तिधारी हथियार हैं. चुनाव की घोषणा के बाद सभी को अपने संबंधित थाने में हथियार जमा करने को लेकर निर्देश दिया गया था, उन्होंने बताया कि दिये गये निर्देश पर 331 अनुज्ञप्तिधारी ने अपने हथियार जमा कर दिए हैं, जबकि जिला प्रशासन से छह लोगों को हथियार रखने की विशेष छूट दी गयी है. अब तक कुल 337 हथियार को लेकर प्रशासन के पास पूरी जानकारी उपलब्ध है, जबकि 16 अनुज्ञप्तिधारी ने अपने हथियार अभी तक जमा नहीं कराये हैं. . उप विकास आयुक्त सतीश चंद्र ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी. बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चेकनाकों पर व अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की कार्रवाई में अब तक 23 लाख 10640 रुपये नकद के साथ-साथ 6235 लीटर अवैध शराब और एक किलो 789 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. जब्त की गयी धनराशि में से 12 लाख 23600 विमुक्त कर दिया गया है, जबकि शेष राशि को लेकर जांच जारी है. चुनाव की घोषणा के बाद जिले के विभिन्न थाना को मिलाकर कुल 559 वारंटी के विरुद्ध जमानतीय व गैर जमानती है वारंट निर्गत किया गया था. जिनमें से 293 गैर जमानती वारंट के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र से 139 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शेष को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. वही 233 जमानतीय वारंटी को जमानत के आधार पर छोड़ गया है. डीडीसी ने बताया कि जिले में अब तक जब्त हुए नकद समेत विभिन्न सामानों की कुल कीमत दो करोड़ 58 लाख रुपये है. इसमें बरहेट विधानसभा क्षेत्र से 2034 लीटर अवैध शराब और 375 ग्राम गांजा बोरियो से 1350 लीटर अवैध शराब तथा राजमहल विधानसभा क्षेत्र से 2850 लीटर अवैध शराब के साथ-साथ 1 किलो 414 ग्राम गांजा जब्त किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 15 चेकनाका पर जवान 24 घंटे तैनात हैं, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के द्वारा लगातार जांच की जा रही है. सतीश चंद्र ने बताया कि इन सब के बीच कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी है, जिसकी सूची तत्काल उपलब्ध नहीं करायी गयी. उप विकास आयुक्त ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही आदर्श आचार संहिता के तहत निर्देशित 50000 से अधिक की राशि के साथ पकड़े जाने पर राशि के उपयोग की पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होती है. उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. जिले के तीन विस क्षेत्र में 866241 मतदाता करेंगे वोटिंग डीडीसी ने बताया कि 20 को दूसरे चरण में होनेवाले जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर 866241 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें से राजमहल विस क्षेत्र में 355763 मतदाता हैं, जिसमें 181493 पुरुष व 174296 महिला मतदाता हैं, जबकि बोरियो विस क्षेत्र में 141149 पुरुष, 143440 महिला तथा चार थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर 284593 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बरहेट विधानसभा क्षेत्र से 110077 पुरुष व 115807 महिला मतदाताओं के साथ-साथ एक थर्ड जेंडर मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सतीश चंद्र ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में 14696 दिव्यांग व 4665 बुजुर्ग मतदाता चिह्नत हैं. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जो घर पर रहकर ही वोटिंग करने चाहते हैं. फार्म 12 भरने का काम संपन्न हो चुका है. प्रत्याशी या एजेंट तीन बार देंगे चुनाव खर्च का ब्योरा डीडीसी सतीश चन्द्रा ने बताया कि तीनों विधानसभा में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी या उनके एजेंट तीन वार 5 नवंबर, 9 नवंबर व 16 नवंबर को चुनाव खर्च का आय-व्यय का ब्योरा देंगे. बताया कि राज्य में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर साहिबगंज जिले में पोस्ट वोटिंग का कार्य 5 नवंबर से 10 तक सुबह 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम फेज के लिए जिले में कुल 10 फैसिलिटी सेंटर बनाये गये हैं, जिनमें से 9 सामान्य फैसिलिटी सेंटर होंगे. एक विशेष फैसिलिटी सेंटर होंगे. इन सभी सेंटरों पर चुनाव कार्य से जुड़े कमी अधिकारी एवं संबंधित व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. बताया कि दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव के लिए 11 से 17 नवंबर तक 21 मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग की जायेगी. इन 21 फैसिलिटी सेंटर में से 19 फैसिलिटी सेंटर कर्मियों के लिए जबकि दो विशेष फैसिलिटी सेंटर अन्य के लिए बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें