ग्रामीणों ने राजमहल-साहिबगंज मार्ग को किया घंटों जाम

बारिश के बाद सड़क पर जमा हो गया 10 फीट पानी, पैदल चलने में भी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:12 PM
an image

मंगलहाट. फोरलेन सड़क निर्माण चल रहा है. ग्रामीण सड़क पर लगभग 10 फीट ऊंचा हो जाने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है. बीते दो दिनों से रुक-रुक के हो रही बारिश से सड़क कीचड़मय हो गयी है. मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने साहिबगंज-राजमहल मुख्य मार्ग को सरकंडा चौक काली स्थान के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि चौड़ीकरण सड़क के कर्मचारियों को कई बार कहा गया था कि बारिश में ग्रामीण सड़कों से फोरलेन पर चढ़ना मुश्किल हो जायेगा. बाइक लेकर गिर जा रहे हैं. सड़क पर डस्ट डालने की मांग पिछले कई दिनों से करने के बाद आज बारिश में सड़क पर चलना व चढ़ना मुश्किल हो जाता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम किया है. बगल में काम कर रहे कर्मचारियों के डस्ट डालने की आश्वासन पर एक घंटे के बाद सड़क जाम को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version