एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है : बसंत

मंथन संस्था की ओर से कार्यक्रम कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:00 PM
an image

साहिबगंज. जिला स्वास्थ्य विभाग एवं मंथन संस्था की ओर से रविवार को विश्व एड्स दिवस पर समलापुर मुहल्ला में ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता अभियान के दौरान आइसीटीसी के बसंत महतो ने कहा कि एड्स कोई छुआछूत बीमारी नहीं है. एक साथ खाना खाने, एक-दूसरे का कपड़े पहने, एक ही शौचालय का उपयोग करने से किसी को नहीं होती है. लोगों को एड्स के बारे में यह एक भ्रम है कि यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने से ही होती है. यदि महिला को एचआइवी पॉजिटिव है, तो उसके रक्त का प्रयोग करने, एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने, एचआइवी सूई का प्रयोग दूसरे समान व्यक्ति में करने से एड्स होने की संभावना होती है. वहीं उपस्थित मंथन के प्रोग्राम मैनेजर अपूर्व महतो ने कार्यक्रम को संबोधित कर बताया कि संयम और समझदारी से ही एड्स से बचा जा सकता है. एड्स व उससे बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया गया. मौके पर बसंत महतो, उमा कुमारी, महताब अंसारी, शबनम प्रवीण, नाहिद परवीन, आफिया परवीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version