बेल्जियम के 19 पर्यटकों ने ऐतिहासिक धरोहर का किया भ्रमण

बनारस से कोलकाता जलमार्ग से लौटने के क्रम में पर्यटकों ने भारतीय रहन-सहन व कला संस्कृति को जाना

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:02 PM

मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर जमा मस्जिद व बाराद्वारी में विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है, जहां आये दिन विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है. गुरुवार को कोलकाता के पांडव संस्थान के टूरिस्ट गार्ड दीपक मिश्रा के नेतृत्व में विदेशी पर्यटकों ने जल मार्ग के रास्ते बनारस से लौटने के क्रम में बेल्जियम के 19 विदेशी पर्यटकों ने जामा मस्जिद व बाराद्वारी का भ्रमण किया. उसके बाद भारतीय रहन-सहन व कला संस्कृति को जानने व देखने के लिए गढ़तलाव गांव का भ्रमण किया, भ्रमण करने के दौरान उनकी नजर उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट पर पड़ी, जहां सभी पर्यटक काफी उत्सुकता के साथ भारत के ग्रामीण इलाकों पर स्थित विद्यालय को देखने पहुंचे और बच्चों से मिलकर आनंदित हुए. सभी बच्चों के साथ विदेशी पर्यटकों ने खूब सेल्फी खिंचवाई. इस तरह से विदेशी पर्यटकों का विद्यालय में आने से बच्चे भी काफी खुश हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version