लोकतंत्र में लाठी तंत्र नहीं चलेगी मुख्यमंत्री जी : विधायक
भाजपाइयों ने लाठीचार्ज के विरोध में किया हेमंत सरकार का पुतला दहन
साहिबगंज. भारतीय जनता पार्टी ने रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली के दौरान पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व युवाओं पर किये गये लाठीचार्ज, आंसू गैस एवं रबड़ की गोली चलायी जाने के विरोध में हेमंत सोरेन सरकार का पुतला दहन शनिवार शाम के 7 बजे गांधी चौक पर किया. मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि जिसको रोजगार नहीं दे पायेंगे उनको बेरोजगारी भत्ता देंगे, नौजवान संविदा कर्मियों को कहा था कि हम स्थायी कर देंगे. आज युवा पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी मेरे 5 लाख रोजगार का क्या हुआ, हमारे बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ, हमारे स्थायीकरण का क्या हुआ, 72 हजार हर गरीब परिवार को प्रत्येक साल देने का वादा किया था उसका क्या हुआ ?. मुख्यमंत्री जी इसका जवाब आपको युवाओं को देना ही होगा. युवा आक्रोश रैली में सरकार के इशारे पर युवाओं पर लाठी, डंडा, आंसू गैस व रबड़ की गोली चलवाकर नौजवानों की आवाज को दबाने का काम किया. विधायक ओझा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मोराबादी में सभा हो रही थी और आंसू गैस व रबड़ की गोली पुलिस चला रही थी. झारखंड की धरती सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो, भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. इनलोगों ने अंग्रेजों के कानून व अंग्रेजों के दमन के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसी के प्रतिकार में आज कल दिवस के रूप में सरकार के दमनकारी नीति के विरोध में हमलोगों ने पुतला दहन किया है और अब जनता की अदालत में हम इसे ले जाने वाले हैं. मौके पर भाजपा नेता रामानंद साह, चांदनी देवी, एसएन यादव, गौतम यादव, प्रशांत शेखर, चंद्रभान शर्मा, अनिल भगत, संजय पटेल, संतोष चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है