मतदाता जागरुकता को लेकर निकाली गयी रैली

लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम जिले में जारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 5:11 AM
an image

साहिबगंज, लोकसभा आम चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम जिले में जारी है. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद के निर्देशानुसार कल्याण आवासीय विद्यालय, सिदो-कान्हू एकलव्य विद्यालय, भोगनाडीह, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय, बांझी में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. शिक्षकों व छात्रों की ओर से मतदाता जागरुकता रैली निकालकर मतदाता शपथ दिलाई गयी. मतदाता जागरुकता के लिए बोरा रेस प्रतियोगिता, जलेबी रेस, मटका फोड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया. उनसे अपील की कि वह अपने माता-पिता और आस-पास के मतदाताओं को भी जागरूक करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित करें..

Exit mobile version