वोट बैंक बिगड़ने के डर से रामलाल का दर्शन नहीं कर रहे विपक्षी नेता : अनंत
विपक्ष पर साधा निशाना
राजमहल. राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के समर्थन में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. इसमें प्रत्याशी समेत छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, छत्तीसगढ़ विधायक भैयालाल राजवाड़े, छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए. यात्रा सुकसेना से निकाली गयी. नुक्कड़ सभा में विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि पांच सौ वर्षों तक विपक्षी नेताओं ने उपहार किया कि मंदिर वहीं बनायेंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे. 22 जनवरी को भव्य राममंदिर बन कर तैयार हो गया. विपक्षी दलों के नेता रामलला के दर्शन करने नहीं जा रहे हैं कि वोट बैंक बिगड़ जायेगा. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. राम मंदिर का विरोध किया. पीएम के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों का पुननिर्माण और सौदर्यीकरण कराया गया. ताला मरांडी को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी. वहीं जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कई दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. धीरज यादव, सन्नी चौरसिया, प्रीतम ठाकुर, रितेश यादव, किरण यादव सहित कइयों ने भाजपा का दामन थामा.मौके पर विस संयोजक कार्तिक साहा, सागर मंडल, राजेश मंडल, सुनीता देवी, रामानंद साह, रामदरश यादव, विनोद चौधरी, अनिमेष सिन्हा, धर्मेंद्र मंडल, चंदन श्रीवास्तव, रमन राज, दिगंबर कर्मकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है