घुसपैठियों की सरकार रही तो तबाह हो जायेगा झारखंड : शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री साहिबगंज के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में अनंत ओझा के पक्ष में की सभा
साहिबगंज. घुसपैठियों की सरकार रही तो तबाह हो जायेगा झारखंड. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दोपहर रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज आने पर मां गंगा का दर्शन हो गया. मेरी चुनावी यात्रा सफल हो गयी. मैं आपसे कहने आया हूं कि झारखंड खतरे में है. रोटी, बेटी व माटी खतरे में है. भोगनाडीह में घुसपैठियों का कब्जा हो गया है. घुसपैठिया आदिवासी बेटियों को बहला फुसलाकर उनसे विवाह कर उनकी जमीन को कब्जा जमा रहे हैं. झारखंड में आज यह स्थिति हो गयी है कि आदिवासी की जनसंख्या 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत हो गयी है. अगर झारखंड में घुसपैठियों की सरकार रही तो झारखंड पर घुसपैठियों का कब्जा हो जायेगा. राज्य बर्बाद हो जायेगा. झारखंड तबाह हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में बंगलादेशी घुसपैठियों को बसाने, आधार कार्ड, वोटर कार्ड व राशन कार्ड बनवाने का कार्य किया जा रहा है. आज घुसपैठियों के घरों पर जेएमएम का झंडा लहरा रहा है. जाग जाओ साहिबगंज व राजमहल के लोगों. मैं चेताने आया हूं कि बचा लो अपने साहिबगंज व राजमहल को. भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को बंगलादेश भेजा जायेगा. उन्होंने भाजपा के घोषणा-पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही हरेक माह के 11 तारीख को गोगो दीदी योजना का 2100 रुपये मिलेगा. 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा. दो गैस सिलिंडर मुफ्त मिलेगा, जिसका कच्चा मकान है, उसे पक्का मकान मिलेगा. उन्होंने कहा अनंत ओझा सभी कच्चा मकान वाले का लिस्ट बनाकर हमें भेज देना. अंत में उन्होंने कहा कि मैं मंत्री ही नहीं मामा व भैया भी हूं. आपलोग अनंत ओझा को जिताइये. मामा फिर साहिबगंज आयेगा. अनंत ओझा भाजपा का वर्तमान ही नहीं भविष्य भी है. अनंत जीते ताकि क्षेत्र में विकास भी अनंत चलता रहे. मौके पर भाजपा नेता रामानंद साह, चंद्रभान शर्मा, कुमारी गरिमा साह, गौतम यादव, रामदरश यादव, धमेंद्र कुमार, कुंदन साह, संजय पटेल, विनोद चौधरी, अमित आर्यन, सुनील सिंह सहित भाजपा नेता व आम लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है