22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत नहीं कर सकते रोटी, माटी और बेटी की रक्षा : बाबूलाल

लीलातरी मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की सभा

मंडरो. प्रखंड की बसहा पंचायत अंतर्गत के लीलातरी मैदान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा कि राज्य में रोटी माटी और बेटी की रक्षा हेमंत सोरेन नहीं कर सकते हैं. हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ दिखावे के लिए है. लोगों को लुभाने का कार्य कर रही है. कहा कि झामुमो आदिवासियों का आरक्षण छीन कर अपना वोट बैंक बना रही है. कहा कि बोरियो के भाजपा प्रत्याशी जुझारू हैं. जीत से पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा. राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी. पांच साल से झामुमो, कांग्रेस, राजद की सरकार ने झारखंड को लूटा, ठगा. प्रदेश में दंगा, चोरी, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गयी है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. राज्य में अमन चैन की खातिर भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत उर्फ लड्डू भगत,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल मूर्मू , जितेंद्र पंडित के अलावा प्रमोद भगत, जय कुमार भगत, राजेंद्र मुर्मू, शंकर मंडल, सुनील सोरेन, जिला महामंत्री रामानंद चौरसिया, प्रेम सोरेन आदि मौजूद थे. इधर, बोरियो के मंगरुटीकर मैदान में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सभा का राज्य सरकार पर निशाना साधा. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रखा. मौके पर चुनाव अभिकर्ता आनंद मोदी, प्रखंड अध्यक्ष मनोज साह, सामू बास्की, नरेंद्र शर्मा, हरिश्चंद्र मुर्मू, अरविंद भगत, अनूप पंडित, रघु दत्ता, मरांग मरांडी, जयकांत भगत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें