23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 8 लाख 63 हजार 469 मतदाता करेंगे मतदान : डीसी

चुनाव की तिथि के घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू

साहिबगंज. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. जिले के राजमहल बोरियों एवं बरहेट विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जायेगी. मतगणना की समाप्ति तक जिले में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगा. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में 1008 मतदान केंद्र बनाये जायेगे. जिन्हें 133 सेक्टर में विभाजित कर निगरानी की जायेगी. सभी 133 सेक्टर के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. डीसी ने बताया कि जिले के राजमहल बोरियों एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन अधिकारी तय कर दिए गए हैं. राजमहल एसडीओ कपिल कुमार राजमहल विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी होंगे. वहीं, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार तथा अपर समाहर्ता गौतम भगत बरहेट विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं. तीनों विधानसभा के लिए अधिसूचना 22 अक्तूबर को जारी की जायेगी जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. 30 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं एक नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 20 नवंबर को मतदान व 23 नवंबर को मतगणना होगी. डीसी ने बताया कि जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर आठ लाख 63 हजार 469 मतदाता हैं, जिनमें चार लाख 31 हजार 810 पुरुष एवं चार लाख 31 हजार 653 महिला मतदाता के अलावा 6 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं. साहिबगंज जिले में दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि दूसरा चरण में 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, पाकुड़ विधानसभा में मतदान होगा. मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, एसी गौतम कुमार भगत, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपील कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, डीपीआरओ संजय कुमार दास मौजूद थे. तारीख- शिड्यूल 22 अक्तूबर – नामांकन शुरू 29 अक्तूबर – नामांकन का आखिरी दिन 30 अक्तूबर- स्क्रूटनी 1 नवंबर – नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 नवंबर – मतदान 23 नवंबर – मतगणना विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी इस प्रकार है विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी मोबाइल नंबर राजमहल एसडीओ कपील कुमार 9835514013 बोरियो अजजा सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार 7667573720 बरहेट अजजा अपर समाहर्ता गौतम भगत 9430332404 विधानसभा आम चुनाव 2024 में सभी मतदान केंद्र में इवीएम व वीवीपीएटी द्वारा चुनाव किया जायेगा. विधानसभा आम चुनाव 2024 मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज साहिबगंज में बनाया गया है. विधानसभा आम चुनाव 2024 में सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें