13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला बना कर छात्र-छात्राओं ने वोटर्स को किया जागरूक

स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने हजारों मतदाताओं को दिलायी मतदान की शपथ

साहिबगंज. साहिबगंज महाविद्यालय से पूर्वी फाटक भगत सिंह चौक तक मतदाता जागरुकता मानव शृंखला का आयोजन सोमवार को सुबह सात बजे किया गया. इसमें राहगीरों, दुकानदारों, नगरवासियों व जिलेवासियों से वोटर स्लिप लेकर पोलिंग बूथ पर जाने की अपील की गयी. वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उपविकास आयुक्त ने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को मतदान की शपथ दिलायी. कबूतर, बैलून को उड़ा कर मतदान का संदेश दिया. क्रॉस कंट्री दौड़ व 200 मीटर दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साहिबगंज की छात्राओं के द्वारा बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया गया. आवासीय बालक व डे-बोर्डिंग बालक व बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र तथा खेलो इंडिया कुश्ती सेंटर के खिलाड़ी, साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनएससी कैडेट, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पोखरिया, राजस्थान इंटर स्कूल, यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय, पुरानी साहिबगंज उच्च विद्यालय, स्काउट एंड गाइड, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं, कौशल विकास केंद्र, साथी समूह, आंगनबाड़ी सेविका, जिला कबड्डी संघ, जिला एथलेटिक्स संघ समेत अन्य खेल संघ के खिलाड़ी व अन्य उपस्थित थे. विधानसभा चुनाव 2024 के तहत स्वीप कोषांग जिला प्रशासन, साहिबगंज द्वारा मतदाता जागरुकता को लेकर 18 नवंबर को साहिबगंज महाविद्यालय में उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को सबसे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा व नोडल पदाधिकारी सह समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने मतदान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डीडीसी सतीश चंद्रा ने विजेता प्रतिभागियों को चेक व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. 20 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान को लेकर जिलेवासियों से अपील करते हुए चुनाव के महत्व को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, समाजसेवी चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी, स्वीप कोषांग के नवीन कुमार, सुमित चौबे, मंजू मार्सेला मुर्मू, खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश यादव, समाज कल्याण के प्रेम कुमार वर्मा, स्काउट एंड गाइड के उमाशंकर सिंह एथलेटिक्स प्रशिक्षक निमाई चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें