पुण्यतिथि पर शहीद मुन्ना यादव के स्मारक का किया गया अनावरण
शहीद की पत्नी निताय देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
साहिबगंज. सीआरपीएफ के शहीद जवान मुन्ना यादव की चौथी पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक आवास में मनायी गयी. उसके पैतृक आवास के निकट महादेवगंज हटिया परिसर में शहीद स्मारक का अनावरण किया गया. मौके पर जमशेदपुर के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रवि शंकर अपने जवानों के साथ मुख्य रूप से मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने हटिया परिसर में शहीद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विधायक ने शहीद के पिता भुनेश्वर यादव, माता गीता देवी व शहीद की पत्नी निताय देवी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम सभी ऐसे क्षेत्र में वास करते हैं जो मातृभूमि पर अपनी जान न्योछावर कर देते हैं. यह वीर सपूतों की भूमि है. सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर रवि शंकर ने कहा कि मुन्ना यादव भले ही शहादत हासिल कर ली हो, वह हमारे सीआरपीएफ परिवार के अभिन्न अंग थे और रहेंगे. कहा, शहीद के परिवार को राज्य सरकार की ओर से भूमि आवंटित की जानी थी जो अब तक नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की ओर से इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले के डीसी को भी इस संबंध में पत्राचार किया गया है. उन्होंने बताया कि आर्म्ड फोर्स एक्ट के तहत खेती के लिए पांच एकड़ और आवास के लिए 12.5 डेसिमल जमीन राज्य सरकार को उपलब्ध कराना है. शहीद मुन्ना यादव के पैतृक आवास पर सीआरपीएफ के जवानों की ओर से भी शहीद की पत्नी को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया. शहीद मुन्ना यादव के तेलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बताते चले कि चार वर्ष पूर्व 11 मई 2020 में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ के जवान मुन्ना यादव शहीद हो गए थे. मौके पर भाजपा नेता मनोज यादव, रामदरश यादव, रामानंद साह, अनुराग, राहुल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है