सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, अगर पहना रहता हेलमेट तो बच जाती जान

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, अगर पहना रहता हेलमेट तो बच जाती जान

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:42 PM
an image

बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-बरहेट मुख्य सड़क पर रघुनाथपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. रांगा थाना क्षेत्र के कुसुमपोखर गांव निवासी दीपक ठाकुर बड़ा रांगा में लगे पिलचु हड़ाम-पिलचु बुढ़ी मेला देखकर बरहेट की ओर आ रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह मोटरसाइकिल चलाते वक्त किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. इस बीच अचानक उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया तथा मोटरसाइकिल की तेज रफ्तार में होने के कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक लोग उसके पास पहुंचे, उसने दम तोड़ दिया था. वहीं, उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इधर, सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बरहेट थाना के एसआइ हरिचंद मंडल, रांगा थाना के एसआइ सत्यवान कुंभकार ने घटना की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. अगर हेलमेट रहती तो शायद बच जाती दीपक की जान मृतक दीपक ठाकुर ने मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था. दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी तथा काफी मात्रा में रक्तस्राव हुआ था. दीपक के शरीर पर बहुत अधिक जख्म के निशान नहीं थे. सिर्फ सिर पर ही गंभीर चोट थे. इधर, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने आम लोगों से वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहन कर सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version