12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को पुलिस ने दबोचा

आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में बड़ा लोहंडा में घूम रहा था

साहिबगंज. आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दबोच लिया है. युवक को पूछताछ के बाद सोमवार दोपहर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना प्रभारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बड़ा लोहंडा में युवक अवैध हथियार लहरा रहा है. आपराधिक घटना को अनजान देने के फिराक में घूम रहा है. सूचना पाते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. बताए हुए स्थान पर छापामारी अभियान चलाया गया, जहां से युवक गुलाब सिंह (38) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि युवक से पूछताछ की गयी है. हथियार कहां से लाये गये हैं. इसको लेकर सवाल किया गया. जिरवाबाड़ी थाने में कांड संख्या 184/24 दर्ज किया गया है. छापामारी दल में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दुबे, हवलदार रविंद्र ठाकुर, हवलदार महेंद्र यादव, हवलदार सकल मुर्मू , आरक्षी बृजेश कुमार व चालक मनोज कुमार मौजूद थे. पकड़ा गया युवक रामपुर निवासी निकला हथियार के साथ पुलिस से हत्थे चढ़ने वाला युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हर प्रसाद पोस्ट रामपुर का निवासी बताया गया है. युवक की गिरफ्तारी पर लोगों ने कई सवाल उठाये हैं. आखिर देर शाम युवक गुलाब सिंह अपने घर से इतनी दूर क्या कर रहा था. इसके कौन से सहयोगी थे, जिसके पास वह आया था. क्या वह बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. आखिर युवक को संरक्षण देने किसने उसे इस इलाके में बुलाया था. किसके संपर्क में युवा लगातार था, यह भी जानना अब लाजिमी हो गया है. ऐसे कई सवाल जो युवक की गिरफ्तारी के बाद खड़े हो गये, जिनका जवाब पुलिस को ढूंढना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें