साहिबगंज. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण उठे तूफान को लेकर पहले से ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा था. शहर में तीन दिनों के दौरान 74 मिलीमीटर बारिश हुई है. आधा दर्जन मोहल्ला पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भरतिया कॉलोनी, रसूलपुर दहला के निकला इलाका, हबीबपुर अलीनगर, हरिपुर, गैस गोदाम जयप्रकाश चौक, एकरा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, मजहर टोला, झरना कॉलोनी प्रभावित हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहाड़ का पानी झरना कॉलोनी के में ड्रेन के रास्ते शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी, टमटम स्टैंड और हबीबपुर कमल टोला समेत इलाके में प्रवेश किया है, जो लगभग 15000 की आबादी प्रभावित है. सबसे बड़ी बात यह है कि टमटम स्टैंड कॉलेज रोड के दर्जनों दुकान पहाड़ के पानी से प्रभावित होता है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान हो सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि मौसम विभाग रांची के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को 5.5 मिमी, 25 सितंबर को 31 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो गुरुवार को शाम 4.15 तक 74.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया है. बताया कि येलो अलर्ट जारी है. सावधानी बरतने की बात कही. पिछले तीन दिनों से शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को 45 मिलीमीटर बारिश होनी थी, जिसके अनुसार गुरुवार को सुबह से ही बारिश लगातार होती रही और दोपहर के बाद बारिश का पानी पहाड़ के रास्ते शहर में प्रवेश कर गया था, जो देर शाम शहर के प्रभावित मोहल्ले से पानी निकला. लोगों ने राहत की सांस ली. क्या कहते हैं प्रशासक शहर में बढ़ रहे गंगा के जलस्तर व पहाड की पानी के उतरने से कई वार्ड में पानी प्रवेश करने व जमा होने की बात कहीं जा रही है. प्रशासन नजर बनाने हुए है. अभिषेक कुमार सिंह, नगर प्रशासक तीन घंटे विलंब से चली वनांचल एक्सप्रेस साहिबगंज. रांची से चलकर भागलपुर को जाने वाली 13403 अप वनांचल एक्सप्रेस गुरुवार को लगभग तीन घंटे विलंब से चली. जानकारी के अनुसार बोकारो स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आ गयी थी. इस कारण ट्रेन विलंब चली. ट्रेन की आगमन का समय सुबह 6:24 पर है, जो 9:59 पर पहुंची. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री सरकारी मुलाजिम थे, जिसे समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाये. वहीं कई व्यापारी वर्ग थे, जिन्हें भागलपुर से दूसरी ट्रेन से आगे सफर करनी थी. परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन प्रबंधक हंसराज पाठक ने बताया कि ट्रेन विलंब से ही आयी थी. इसलिए खुलने में देर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है