15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा के कई गांवों में घुसा पानी, डूब गयी फसलें

जलस्तर स्थिर पर खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा

साहिबगंज. जिले में मंगलवार को गंगा का पानी स्थिर है. खतरे के निशान से गंगा 80 सेमी मीटर ऊपर बह रही है. वहीं, दियारा क्षेत्र से पानी कम नहीं हाे रहा है. सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के कई गांवों में गंगा का पानी घुस गया है. मक्का व धान की फसल डूब गयी है. सदर प्रखंड की चार पंचायत के लोग प्रभावित हैं. अंचल निरीक्षक व मुखिया के जांच प्रतिवेदन के आधार पर यहां करीब 13797 परिवार प्रभावित हैं. जबकि करीब 19236 पशु प्रभावित है. इनमें गाय, भैंस, बकरी शामिल है. राजमहल अंचल में 510 व उधवा में अंचल में 1000 परिवार प्रभावित है. सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हर प्रसाद वार्ड 14 पंचायत कुल परिवार 3674, कुल पशु 7307, रामपुर सकरीगली वार्ड 9 पंचायत कुल परिवार 3045 व कुल पशु 5726, मखमलपुर उत्तर में 4066 परिवार व 4203 पशु, मखमलपुर दक्षिण में 3012 परिवार व पशु 2000 प्रभावित है. इस संबंध में एसी राजमहेश्वरम ने बताया प्रशासन सब पर नजर रखे हुए है. राहत सामग्री का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें